अब तक आपने नहीं देखा होगा अंगूरी भाभी का ये रूप !!
आज-कल कॉमेडी टीवी सीरियल “Bhabhi Ji Ghar pe hai” की अंगूरी भाभी का तकिया-कलाम ‘सही पकड़े हैं ’ लोगों के जुबां पर चढ़ा हुआ है. लोग आपस में भी बात-चीत करते हुए भी भाभी जी के इस तकिया-कलाम का खूब प्रयोग कर रहे है . कुल मिलाकर अंगूरी भाभी अब टीवी से लेकर लोगों के दिलो-दिमाग पर पूरी तरह छा चुकी हैं.

हालांकि इससे पहले भी वह कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं जैसे मेहर, संजीविनी, चिड़िया घर, लापता गंज इत्यादि . लेकिन जो लोकप्रियता उन्हें “भाभी जी घर पर हैं” ने दिलाई है वैसी लोकप्रियता इन्हें अब तक नहीं मिल पाई थी .
आपको जान कर हैरानी होगी कि आपकी अंगूरी भाभी कोई बिहार या उत्तर प्रदेश की रहने वाली नहीं है. इनका नाम शिल्पा शिंदे है और इनका जन्म मुंबई (महाराष्ट्र) में हुआ है और यही पली-बढ़ी है और मूल रूप से एक मराठी महिला है. लेकिन जब वह इस सीरियल में अपना भोजपुरी टोन में अपना संवाद बोलती है तो सब को यही लगता है कि यह जरुर बिहार या उत्तर प्रदेश की रहने वाली होगी . इनका ‘लड्डू के भईया’ और ‘ठीक बा’ कहने का अंदाज़ ही निराला है .
रील लाइफ में अंगूरी भाभी जीतनी ही सुंदर और मासूम दिखती है, रियल लाइफ में यह उतनी हॉट और ग्लैमरस हैं .