दक्षिण भारत के मंदिरों की एक सैर
तिरुपति बालाजी मंदिर

तिरुपति बालाजी मंदिर विश्व का सबसे अमीर मंदिर है. यह मंदिर केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. इसलिए यहाँ पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है.
मीनाक्षी सुन्दरेश्वर मंदिर

मीनाक्षी सुन्दरेश्वर मंदिर भारत के सबसे खुबसूरत मंदिरों में एक है. इस मंदिर की आकृति अद्भुत और कलाकृति देखने योग्य है.
कांचीपुरम मंदिर

दक्षिण के तमिलनाडु राज्य में स्थित कांचीपुरम मंदिर द्रविण आर्किटेक्चर की तर्ज पर बना है. यह भगवान शिव को समर्पित है. इस मंदिर का प्रमुख आकर्षण यहाँ पत्थरों पर बने अद्भुत कलाकृति हैं जो आपको कला के एक नए स्तर से परिचित कराएगा.
लेपाक्षी मंदिर

लेपाक्षी मंदिर दक्षिण भारत में सबसे अधिक घूमे जाने वाले मंदिरों में से एक है. यह मंदिर अद्भुत आर्किटेक्चर का एक बेहतरीन नमूना है.
ब्रिहीदेश्वर मंदिर

ब्रिहीदेश्वर मंदिर दक्षिण भारत के तमिलनाडु राज्य में स्थित है. इस मंदिर की बाहरी दीवारों पर बनी खुबसूरत कलाकृति मन मोह लेती हैं. इसकी ख़ूबसूरत मुर्तियां और पेंटिंग देखने योग्य हैं.
मल्लेश्वर मंदिर

मल्लेश्वर मंदिर दक्षिण में आंध्रप्रदेश राज्य में स्थित है. इस मंदिर का अद्भुत आर्किटेक्चर इसकी खूबसूरती में चार चाँद लगाते हैं.
रंगनाथस्वामी मंदिर

रंगनाथस्वामी मंदिर तमिलनाडु राज्य में स्थित है. इस मंदिर की खुबसूरत एवं वृहद संरचना देखने योग्य है. मंदिर के ऊँचे टावर और लगभग 1000 खम्बे(piller) इसकी खुबसूरत संरचना को और अधिक विस्तार देते हैं.
आप जब भी दक्षिण की सैर पर जाएँ इन मंदिरों की सैर करना ना भूलें. अपने अनुभव हमें नीचे कमेंट बॉक्स में साझा करें.