पाकिस्तान ने होली के त्योहार पर पाकिस्तानी हिन्दूओं को दिया यह खास तोहफ़ा
पहली बार पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रंगों के हिंदू त्यौहार होली पर सार्वजनिक अवकाश होगा. एक अप्रत्याशित कदम के तहत सिंध प्रांत की सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर 24 मार्च को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. पहले पाकिस्तान में केवल अल्पसंख्यक हिंदुओं को ही रंगों का यह त्यौहार मनाने के लिए छुट्टी दी जाती थी.

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘लेकिन यह पहली बार है कि हमने होली को पूरे प्रांत में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है.’’ इस घोषणा से कुछ दिन पहले पाकिस्तान की नेशनल एसेम्बली ने होली, दिवाली और इस्टर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा करने के वास्ते कदम उठाने के लिए गैरबाध्यकारी प्रस्ताव पारित किया था. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के हिंदू सांसद रमेश कुमार वंकवानी ने यह प्रस्ताव पेश किया था.

इस फैसले की मीडिया समेत बहुतों ने देश को और अधिक उदार वैचारिक दिशा में ले जाने के प्रयास के रूप में सराहा था। पाकिस्तान की कुल जनसंख्या 20 करोड़ में दो फीसदी हिंदू हैं और उनमें से ज्यादातर सिंध प्रांत में रहते हैं. पाकिस्तान में ईसाई 1.6 फीसदी हैं.
इस पोस्ट से जुडी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं.