कपिल के शो में आई सिद्धू की पत्नी और बेटी, पत्नी ने खोली सिद्धू की कई मजेदार राज
‘द कपिल शर्मा शो’ में इस शो के जज नवजोत सिंह सिद्धू का पूरा परिवार बतौर गेस्ट शामिल हुए. इस दौरान खूब मस्ती-मजाक के दौरान सिद्धू के पत्नी द्वारा सिद्धू के कई पोल खोल हुए. जिससे दर्शको का खूब मनोरंजन हुआ.

बीजेपी नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू भी राजनेता हैं। वे अमृतसर ईस्ट सीट से बीजेपी विधायक हैं. नवजोत कौर भी जल्दी कपिल शर्मा के शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में बतौर गेस्ट आने वाली हैं. इस शो में नवजोत कौर ने सिद्धू से जुड़ी कई मज़ेदार बातों का खुलासा किया.

नवजोत कौर के मुताबिक जब वे कॉलेज से घर आती थीं तो सिद्धू उन्हें देखने के लिए धूप में खड़े होकर इंतजार करते थे. उन्होंने बताया कि सिद्धू ने उन्हें प्रपोज करने में भी बहुत टाइम लगाया. प्रपोज करने के एक साल बाद कहने लगे कि जन्मपत्री मिलेगी तो शादी करूंगा.

शो के दौरान सिद्धू दंपती के लिए एक रोमांटिक गाना भी बजाया गया है. दोनों ने इस पर साथ डॉन्स किया. सिद्धू इस दौरान पत्नी के गाल पर किस भी करते नज़र आए. शो में नवजोत कौर ने सिद्धू की शायरी पर भी जमकर चुटकी लीं. शो में सिद्धू की बेटी राबिया भी मौजूद रहीं.