बच्चा 10 दिन से रोएं जा रहा था तो इस ‘कूमाता’ ने कर दी अपने…
दुनियां में अगर रिश्तों में किसी रिश्तों को सबसे ऊंचा स्थान प्राप्त है तो वह है ‘मां’ को. क्योंकि एक मां अपने बच्चें को पालने के लिए दुनियां के सारें दुःख दर्द को ख़ुशी-ख़ुशी सह जाती है और उसके चाहरे पर एक सिकन तक नहीं आती. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी माँ के बारें में बताने वाले हैं जिसे सुनकर आपको अपनी कानों पर खुद यकीन नही होगा. इस माँ ने अपने दस दिन के बच्चे के साथ जो किया उसे सुनकर आपकी आँखे नम जरुर हो जायेगी.

अमेरिका के उत्तरी केरोलिना में एक माँ को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. इस महिला पर आरोप है की उसने अपने 10 दिन के बच्चे की हत्या कर दी थी. दुनिया की सबसे निर्दयी माँ के बारें में आपको बताएं उससे पहले हत्या कर कारण भी आपको बताना चाहेंगे. 22 साल की मरिया ने अपने दस दिन के बच्चे को इस लिए मारा था की उसका बच्चा लगातार रो रहा था और चुप नही हो रहा था। बच्चा जब चुप नही हुआ तो इस महिला ने उसकी हत्या कर दी.

वाशिंगटन पोस्ट की खबर के अनुसार मारिया को 20 मई के एक बेटा हुआ था. उसके बाद इस महिला ने फेसबुक अपने बेटे पर अपने बारे में लिखा की यह मेरे लिए सबसे अनोखा पल है और मुझे आज माँ बनने पर सबसे ज्यादा खुशी मिली है. लेकिन उसके कुछ ही दिन में बच्चे की मरने की खबर मिली और जब पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आई तो इस बात का खुलासा हुआ की उसने बच्चे मुंह और नाक दबा के मार दिया है. उसने अपने गुन्हा को पुलिस को सामने कबूल कर लिया हैं.