भारत के सबसे खूबसूरत बगीचे
पिंजौर गार्डन,चंडीगढ़ (Pinjore Garden, Chandigarh):
चंडीगढ़ का पिंजौर गार्डन बहुत ही खूबसूरत है. पौराणिक कथा के अनुसार, अज्ञातवास के दौरान पांडव इस गार्डन में घूमने के लिए आए थे. यह शहर का फेमस पिकनिक स्पॉट है. यहां पर पर्यटक ज़्यादातर रात के समय घूमने के लिए आते हैं क्योंकि पिंजौर गार्डन को रात के समय में कलरफुल लाइट से सजाया जाता है. जिससे इसकी खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाती है. इस गार्डन में घूमने के लिए सबसे अच्छा समय अप्रैल से लेकर जून है, क्योंकि इन दिनों यहां पर बैसाखी का त्यौहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. इसके अलावा, यहां पर मैंगो फेस्टिवल भी बेहद ही फेमस है.
निशात बाग, श्रीनगर (Nishat Bagh, Srinagar):

निशात बाग का निर्माण 1633-34 ई. में मुगल शासकों ने करवाया था. यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा गार्डन है. यह श्रीनगर से 11 किलोमीटर दूर डल झील के पास पूर्वी हिस्से पर बना हुआ है. इस गार्डन से आप डल झील की खूबसूरती को भी निहार सकते हैं. इस सीढ़ीदार गार्डन के एक तरफ झील और दूसरी तरफ हिमालय की चोटी दिखाई पड़ती है. इस गार्डन में भव्य पहाड़ और मुगल मंडप की कलाकारी इसके आकर्षण में चार चाँद लगाती है.
बोटेनिकल गार्डन, ऊटी (Botanical Garden, Ooty):

ऊटी में स्थित बोटेनिकल गार्डन को 1847 में बनवाया था. यह 55 एकड़ एरिया में फैला हुआ है. इस गार्डन में 2000 से भी अधिक विदेशी प्रजाति के पेड़-पौधे हैं,जो पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र हैं. हर साल मई के महीने में यहां ‘समर फेस्टिवल’ मनाया जाता है, जो पर्यटकों को बहुत ही पसंद आता है. इस गार्डन का खास आकर्षण फ्लॉवर शो है. इस गार्डन की देखरेख तमिलनाडु सरकार का हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट करता है.
गुलाब बाग, उदयपुर (Gulab Bagh, Udaipur):
गुलाब बाग उदयपुर का सबसे सुंदर और बड़ा गार्डन है. इसे महाराणा सज्जन सिंह ने 100 एकड़ जमीन पर बनवाया था. गुलाब के फूलों की वजह से इस गार्डन का नाम गुलाब गार्डन रखा गया. यह राजस्थान का सबसे बड़ा गुलाब के फूलों का गार्डन है. इस गार्डन में आपको गुलाब के फूलों के इतने प्रकार मिल जायेंगे जो कहीं और देखने को नहीं मिलेंगे. इस गार्डन में सरस्वती भवन नाम से एक पब्लिक लाइब्रेरी भी है. इस गार्डन में घूमने के साथ आप ट्वॉय ट्रेन से सैर कर सकते हैं और जानवरों को भी देख सकते हैं. इस बगीचे की गिनती विश्व के खूबसूरत बगीचों में होती है.
हैंगिंग गार्डन, मुंबई (Hanging Gardens, Mumbai):

मुंबई के कमला नेहरू पार्क के सामने मालाबार हिल्स के सबसे ऊपर बना हैंगिंग गार्डन बेहद ही आकर्षक है. इस गार्डन में सन् 1880 से भी पहले का जलाशय है. यह पार्क मुंबई के लोगों के लिए खास जगह है और यहां से आप मुंबई की तेज रफ्तार लाइफ का अंदाज़ा लगा सकते हैं. यहां पर अलग-अलग तरह के फूल और पौधे लगाए गए हैं. यह गार्डन बच्चों के लिए आकर्षण का खास केंद्र है.
वृन्दावन गार्डन, मैसूर (Vrindavan Garden, Mysore):
वृन्दावन गार्डन मैसूर से 20 कि.मी. दूर कृष्णराज सागर बांध के नीचे बनाया गया है. यह गार्डन इतना बड़ा है कि इसमें 20 लाख से भी ज़्यादा लोग एक साथ आ सकते हैं. यह भारत का सबसे आकर्षक और कर्नाटक का सबसे सुंदर पर्यटन स्थल है. इस गार्डन को कश्मीर के शालीमार गार्डन की तरह मुगल स्टाइल में बनाया गया है. इस गार्डन का खास आकर्षण म्यूजिकल और डांसिंग फाउंटेन है. यह लोगों के लिए सुबह और शाम में खुलता है. यह गार्डन पूरी दुनिया में अपनी सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है.
सिम पार्क, कुन्नूर (Sim’s Park Coonoor):
सिम पार्क तमिलनाडु के हिल स्टेशन कुन्नूर का सबसे बड़ा आकर्षण है. यह पार्क 12 हेक्टेयर में बना है. इसे एक अंग्रेज़ मेजर मर्रे और मि.जे.डी. मर्रे सिम ने सन् 1874 में बनवाया था. सिम पार्क में 1000 विदेशी पेड़-पौधे हैं. पुराने और कम पाए जाने वाले पेड़ भी आपको यहां दिखेंगे. कुन्नूर के इस गार्डन में हर साल फ्रूट शो भी होता है.
इंडियन बोटेनिकल गार्डन, कोलकाता (Indian Botanical Garden, Kolkata):

इंडियन बोटेनिकल गार्डन कोलकाता के हावड़ा जिले के शिबपुर में है. यह गार्डन हुगली नदी के किनारे में बना हुआ है. यहाँ 1700 अलग-अलग तरह के पेड़-पौधे लगाए गए हैं. बोटेनिकल गार्डन ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा 1787 में बनाया गया था. इस गार्डन की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यहाँ पर विश्व का सबसे चौड़ा बरगद का पेड़ है जो 144400 वर्ग मीटर में फैला हुआ है.
इस आर्टिकल से जुड़े अपने विचार आप निचे कमेंट बॉक्स में शेयर कर सकते हैं.