इशांत शर्मा की हुई सगाई, साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा ने ली बालों पर चुटकी
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की सगाई रविवार को प्रतिमा सिंह से हो गई. आपको बता दे की इशांत की होने वाली प्रतिमा सिंह भी खेल से जुडी हुई है, वह एक बास्केटबॉल प्लेयर है. ईशांत की सगाई में उनके परिवार के सदस्यों के अलावा कुछ खास दोस्त मौजूद रहे.

प्रतिमा सिंह कुल पांच बहनें हैं. और यह सभी बहनें बास्केटबॉल खेल से जुडी हुई हैं. इसमें प्रतिमा सबसे छोटी हैं. उनकी एक बहन शांति सिंह भारतीय बास्केटबॉल टीम की कप्तान हैं और जबकि एक बहन प्रियंका एनआईएस में कोच के तौर पर काम कर रहीं हैं, जबकि दिव्या भारतीय पुरुष अंडर 16 टीम की कोच हैं और आकांक्षा बास्केटबॉल की खिलाड़ी.

भारतीय टीम के ओपनर स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने उन्हें बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘ईशांत, तुम दोनों को बधाई. क्लब में तुम्हारा स्वागत है लेकिन आज के दिन तो बाल कटवा लेता भाई.’
Welcome to the club @ImIshant congratulations you two. Lekin aaj ke din toh baal katva leta bhai
अभी हाल ही में इशांत आईपीएल 2016 में वो पुणे सुपरजाएंट्स की ओर से खेल रहे थे. जिसमें उन्होंने काफी बेहतर प्रदर्शन किया था. लेकिन फिलहाल अभी ज़िम्बम्वें दौरें पर गई टीम इंडिया की हिस्सा नहीं हैं.