महान फुटबॉलर पेले 75 की उम्र में इस महिला से करने जा रहे तीसरी शादी
दुनियाभर में अपने खेल से अरबों लोगों का दिल जीत चुके ब्राजील के महान फुटबाल खिलाड़ी पेले शादी को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं. विश्व के महानतम फुटबाल खिलाड़ी माने जाने वाल पेले तीसरी शादी करने जा रहे हैं.

वे मंगलवार को अपनी पार्टनर मार्सिया चेबेले के साथ शादी करेंगे. रोचक बात यह है कि वो जहां 75 साल के हैं वहीं उनकी तीसरी होने वाली दुल्हन केवल 42 साल की हैं. इससे पहले पले ने रोसमेरी चोलबी के साथ विवाह किया था और इनसे उनके तीन बच्चे हैं. वहीं पेले की पहली शादी अभिनेत्री एसिरिया नासीमेंटो के साथ हुई थी जिससे उनके दो बच्चे हुए. पेले तीन बार विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं.

पेले विश्व के सबसे चहेते खिलाड़ी माने जाते हैं. ‘काले हीरे’ के नाम से विख्यात पेले ने इंटली और अल्जीरिया व्दारा दी जा रही भारी प्रलोभन राशि को ठुकरा कर देशप्रेम का उत्तम उदाहरण प्रस्तुत किया है. उनके सम्मान में डाक टिकट भी छापे गये और 1970 की विश्व कप प्रतियोगिता में उन्हें स्वर्णपदक से सम्मानित किया गया.
खेल जगत से संन्यास लेने के बाद अपना ध्यान फिल्मों एवं व्यवसाय की ओर लगा दिया. लेकिन फिर भी वे फुटबॉल स्किल्स के कारण आज भी ‘फुटबाल के बादशाह’ माने जाते हैं.