कभी दुनियां के नंबर 1 बॉक्सर रहे मोहम्मद अली को जिंदगी ने हराया
दुनियां के महान मोहम्मद अली अब इस दुनियां में नहीं रहे. सांस के तकलीफ के कारण उनकी मृत्यु हो गई. वो 74 साल के थे और उन्हें दो दिनों पहले अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

मोहम्मद अली 1984 से वो पारकिंसन की बीमारी से पीड़ित थे. जिसमें सांस लेने में दिक्कत होती हैं. इससे पहले भी पूर्व हैवीवेट विश्व चैंपियन के यूरीन पाइप में संक्रमण की शिकायत की वजह से दिसंबर 2014 में अस्पताल में भर्ती हुए थे.
अली तीन बार विश्व चैंपियन रहे. पहली बार उन्होंने 1964 में फिर 1974 में और फिर 1978 में विश्व चैंपियनशिप का ख़िताब जीता था.

मोहम्मद अली को खेल इतिहास में दुनिया का सबसे बड़ा हेवीवेट मुक्केबाज कहा जाता है. उन्हें बीबीसी के द्वारा स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी ऑफ द सेंचुरी तथा स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड द्वारा स्पोर्ट्समैन ऑफ द सेंचुरी का सम्मान मिल चुका है.