सर्दियों में घूमने के लिए बेहतरीन जगह
सर्दियां शुरू हो चुकी हैं. और जाहिर सी बात है कि सर्दियों में ज्यादातर लोग चाय पकौड़ों के साथ घर पर रहना ज्यादा पसंद करते हैं. पर सर्दियों में ख़ूबसूरत वादियों में घूमने का प्रोग्राम बनाकर आप अपनी सर्दियों को और ज्यादा खूबसूरत और यादगार बना सकते हैं. क्योंकि सर्दियों की धूप में घूमने का मजा ही कुछ और है.
आइये हम आपको बताते हैं सर्दियों में घूमने के लिए सबसे बेहतरीन स्थान:
नैनीताल (उत्तराखंड)

स्नोफॉल के बाद नैनीताल के नैनी झील की खूबसूरती देखने लायक होती है. अगर इस सर्दी में बर्फ से ढके पहाड़ और ख़ूबसूरत नज़ारे देखने हैं तो नैनीताल आपके लिए बेहतरीन जगह है.
मनाली (हिमांचल)

सर्दियों में अगर आपका कहीं घूमने का प्रोग्राम है तो आप मनाली को बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहेंगे. कंपकपाती ठण्ड में मनाली की खूबसूरत वादियाँ, एक अद्भुत संगम है.
धर्मशाला (हिमांचल)

मनमोहक दृश्य और सांस्कृतिक नजारों का लुत्फ़ एक साथ उठाना चाहते है तो इस सर्दी निकल पढ़िए धर्मशाला की तरफ.
लक्ष्यदीप (दक्षिण भारत)

खूबसूरत आयरलैंड और समुंद्र का किनारा. नीला पानी और खुला नीला आकाश, प्रकृति का ऐसा खुबसूरत नजारा आपको लक्ष्यदीप में देखने को मिलेगा.
कुर्ग (दक्षिण भारत)

सर्दियों में घूमने के लिए लोगों की पसंद की सूची में हिल स्टेशन नम्बर वन पर आते हैं. अगर आप भी अपनी सर्दियाँ खूबसूरत हिल स्टेशन पर बिताना चाहते हैं तो कुर्ग आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है.
शिलांग (मेघालय)

अगर आप अभी तक मेघालय घूमने नहीं गये हैं तो आपको कम से कम एक बार यहाँ जरुर जाना चाहिए. यह स्थान घूमने के लिए बेस्ट है. शिलाँग का मौसम सर्दियों में घूमने के लिए बहुत बेहतरीन है.
तो देर न कीजिये और इस सर्दी निकल पड़िए अपनी फेवरिट विंटर लोकेशन पर. इस आर्टिकल से जुड़े अपने विचार आप नीचे कमेंट बॉक्स में शेयर कर सकते हैं.