अपने प्यार को प्रपोज करने के लिए कुछ बेहतरीन जगह, जहाँ वो आपको मना नही कर पायेगी
रोम, इटली
अपने प्यार के इजहार को जिंदगी भर के लिए यादगार बनाना चाहते हैं तो रोम शहर आपके लिए परफेक्ट है. यहाँ का ‘द फॉर्म इम्पेरियली’ के रात का नजारा, कैफे जोदियाको, स्पेनिश सीढियों का टॉप आपके प्यार के प्रपोजल को इतना प्रभावशाली बनाएगा कि वो आपको ना नही कह पायेगी.

पेरिस
पेरिस को रोमांस का शहर माना जाता है. लगभग हर लड़की का ख्वाब होता है कि उसका प्यार उसे एक बार पेरिस में एफिल टावर के सामने जरुर प्रपोज करे. अगर उसके ड्रीम लैंड में आप उसे प्रपोज करते हैं तो ना का तो सवाल ही नही उठता.

वेनिस, इटली
वेनिस, अभी आप दुनिया के सबसे रोमांटिक शहर में हैं. यहाँ कोई रास्ता ही नही रह जाता कि वो आपसे ना बोले. तो क्यों न मौके का फायदा उठाकर आज अपने दिल की हर बात बोल ली जाये.

न्यूयॉर्क
अगर आप अपने खास दिन को स्पेशल बनाने में उतने अच्छे नहीं हैं और आपको नये ideas भी नही आ रहे हैं तो न्यूयार्क शहर आपके लिए बेस्ट है. यहाँ के खूबसूरत नज़ारे और हवाओं की रूमानियत आपका काम खुद ही कर देंगे.

ग्रेट बैरियर रीफ, ऑस्ट्रेलिया
आपको ये जानने की कोशिश करनी होगी कि आपका प्यार आपसे क्या-क्या उम्मीदें रखता है. बहुत सी औरतों की इस स्पेशल दिन को लेकर काफी फेंटसी होती हैं. अगर वो भी प्राकृतिक नजारों और एडवेंचर की दीवानी है तो आपके लिए ग्रेट बैरियर रीफ से बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती.

लॉटर ब्रुनन, स्विजरलैंड
स्विजरलैंड का नाम सुनते ही जहन में खूबसूरत नजारें घूमने लगते हैं. अपने प्यार को एक बढ़िया सी पिकनिक पर ले जाएँ और जब वो झरने और खूबसूरत स्नोकैप्स निहारने में व्यस्त हो तो स्विस वाइन के गिलास में रिंग डालकर उसे प्रपोज कीजिये. यकीन मानिए वो ना नहीं कह पायेगी.

सैन फ्रांसिस्को
लुभावनी छटा, आइकॉनिक लैंडमार्क, स्वादिष्ट व्यंजन और बेहतरीन वाइन और क्या चाहिए एक रोमांटिक माहौल बनाने के लिए? बस इस मौके को यादगार बनाइए और अपने दिल की बात कह डालिए. यक़ीनन वो ना नहीं कह पायेगी.

लॉस वेगास
लॉस वेगास को सबसे रोमांटिक शहर माना जाता है. किसी भी अन्य शहर की तुलना में यहाँ सबसे अधिक प्रपोजल और शादियाँ होती हैं. हो सकता है कि आप भी उन्हीं में से एक हो जाएँ और ये शहर आपके मिलन का भी गवाह बने.

तो आप कब बना रहे हैं अपने प्रपोजल डे को स्पेशल? अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में दें.