आपका अपने पार्टनर पर शक बेवजह तो नहीं!!
कहते हैं कि रिश्तों को जितना बांधकर रखने की कोशिश करो वो उतनी ही तेजी से हाथ से निकल जाते हैं. इसलिए रिश्तों को खुला छोड़ दो. पर अकसर देखा जाता है कि लोग छोटी-छोटी बातों को लेकर अपने पार्टनर पर शक करते हैं. यह जरुरी नही कि हर बार आपका शक सही हो. कई बार जो हम सोचते हैं, असल में चीज़े उससे बिल्कुल उलट होती हैं. आइये जानते हैं कि कहीं आप भी अपने पार्टनर पर बेवजह शक तो नहीं कर रहीं हैं.
उसके काम को समझें:

कई महिलाओं को शिकायत रहती है कि उनका पार्टनर काम में इतना बिजी रहता है कि वह उनको पूरा टाइम नहीं दे पा रहा है. और यही कारण कई बार रिश्तों में दूरियों की मुख्य वजह बन जाती है. इसलिए जरुरी है कि आप अपने पार्टनर के काम को समझे. हो सकता है कि उसे सच में वर्कलोड हो. ऐसे में अपनी शिकायतों का पिटारा खोलकर उसे और मानसिक तनाव देने के बजाय आपको उसकी ताकत बनना चाहिए.
स्पेस देना है जरुरी:

आपने अपने पार्टनर से उसके फ़ोन और सोशल अकाउंट का पासवर्ड माँगा और उसने देने से इनकार कर दिया. बस आप शक करने लगी कि जरुर किसी से कहीं अफेयर चल रहा है इसलिए पासवर्ड नहीं दे रहा है. पर ऐसा ही हो, यह जरुरी नहीं. सबका अपना एक पर्सनल स्पेस होता है. आपको भी अपने पार्टनर की प्राइवेसी का ख्याल रखना चाहिए.
बेवजह इनसिक्योरिटी ना पालें:

अधिकतर लोगों को शिकायत रहती है कि शुरू में उनका पार्टनर उन्हें बार-बार कॉल करता था पर अब वो उन्हें घंटों तक फ़ोन नहीं करता. उन्हें लगता है कि अब उनके पार्टनर का उन पर इंटरेस्ट कम हो गया है, वो पहले जैसा प्यार नहीं करता है. पर आपकी ये इनसिक्योरिटी बेवजह है. रिश्तों में एक वक्त के बाद एक कम्फर्ट लेवल आ जाता है, जहाँ पार्टनर्स के बीच आपसी समझ इतनी बढ़ जाती है कि उन्हें हर बार खुद को साबित करने की जरूरत नहीं होती.
उसके दोस्तों से नफरत ना करें:

आपका पार्टनर अपने दोस्तों से साथ वक्त बिता रहा है तो आपको ये बिल्कुल भी पसंद नही आता. क्यों? क्योंकि कहीं ना कहीं आप अपने पार्टनर पर अपना एकाधिकार समझने लगती हैं, जो कि बिल्कुल गलत है. अपने पार्टनर के दोस्तों से नफरत करने के बजाय आप भी अपना दायरा बढाइये, अपने दोस्तों से टच में रहिये इससे आपको अपने पार्टनर के फ्रेंड्स से कोई शिकायत नही होगी.
आपस में बातचीत है जरुरी:

अगर आपके मन किसी भी प्रकार का कोई संदेह, शिकायत या कोई भी ऐसी बात जो आपको लगे कि आप दोनों के लिए जरुरी हैं तो अपने पार्टनर से शेयर करने में बिल्कुल ना हिचकिचाएं. आपस में बात करने से बड़ी से बड़ी समस्याओं का समाधान निकल जाता है. और रिश्तों में तो खुलकर बातचीत होना बहुत जरुरी है.
अब अगली बार अपने पार्टनर पर शक करने से पहले एक बार चीजों को दूसरे नजरिये से भी देख लें. शायद आपको बेहतर परिणाम मिलें. इस आर्टिकल सम्बन्धी अपने विचार आप नीचे कमेंट बॉक्स में शेयर कर सकते हैं.