इस साल पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे इन जोड़ियों को देखना होगा दिलचस्प
बॉलीवुड सितारों का हर फिल्म में नए किरदार और नयी जोड़ियों के साथ नज़र आना आम बात है. पर बॉलीवुड में कुछ ऑन स्क्रीन जोड़ियाँ ऐसी बन जाती हैं जिनके साथ आने का दर्शक बड़ी बेसब्री से इन्तजार करते हैं. साल 2015 में शाहरुख़-काजोल, रनबीर-दीपिका जैसे आइकॉनिक जोड़ियों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. इसके साथ ही बॉलीवुड में जब कोई नयी जोड़ी बनने जाती है तो उसका इन्तजार भी उसी बेसब्री से होता है. दर्शक अपने पसंदीदा कलाकारों को जोड़ियों के रूप में देखने को काफी उत्सुक रहते हैं.
इस साल परदे पर ऐसी ही कुछ फ्रेश जोड़ियाँ रोमांस करती हुई नज़र आएँगी जिन्होंने इससे पहले एक दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर नहीं किया. इन जोड़ियों को परदे पर साथ देखना काफी दिलचस्प रहेगा.
आइये नज़र डालते हैं साल 2016 में पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर कर रही ये जोड़ियाँ कौन-कौन सी हैं:
कैटरीना कैफ-आदित्य रॉय कपूर:

बॉलीवुड की टॉप हिरोइन में से एक कैटरीना कैफ और ‘आशिकी 2’ फेम आदित्य रॉय कपूर को फिल्म ‘फितूर’ के जरिये पहली बार परदे पर रोमांटिक कपल के रूप रोमांस करते देखना काफी दिलचस्प रहेगा.
करीना कपूर खान-अर्जुन कपूर:

करीना कपूर खान और अर्जुन कपूर को जोड़ी के रूप में परदे पर देखना दर्शकों के लिए काफी अलग अनुभव होगा. डायरेक्टर आर.बाल्की पहली बार इस जोड़ी को फिल्म ‘ki and ka’ के जरिये साथ ला रहे हैं. इस जोड़ी पर दर्शकों की प्रतिक्रिया का सबको इन्तजार है.
रनबीर कपूर-आलिया भट्ट:

युवाओं के चहेते ये दोनों चेहरे जब परदे पर साथ नज़र आयेंगे तो दर्शकों को मनोरंजन तो निश्चित रूप से मिलेगा. रनबीर कपूर और आलिया भट्ट, आयान मुखर्जी की अगली फिल्म में साथ नज़र आयेंगे.
ऐश्वर्या रॉय बच्चन-रनबीर कपूर:

खूबसूरत ऐश्वर्या बच्चन और टैलेंटेड रनबीर कपूर को पहली बार परदे पर एक साथ देखना दिलचस्प होगा. ये दोनों करन जौहर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में साथ दिखेंगे. फिल्म में इनके अलावा फवाद खान और अनुष्का शर्मा भी मौजूद हैं.
शाहिद कपूर-कंगना-सैफ अली खान:

विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित फिल्म ‘रंगून’ में पहली बार शाहिद कपूर, कंगना और सैफ अली खान एक साथ नज़र आयेंगे. इन तीनों की जोड़ी पर दर्शकों की क्या प्रतिक्रिया मिलेगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
इन फिल्मों का सभी को बड़ी बेसब्री से इन्तजार है. अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि पहली बार स्क्रीन शेयर करने वाली इन जोड़ियों को दर्शकों का क्या रिस्पांस मिलता है.
इस आर्टिकल से जुड़ी अपनी राय आप नीचे कमेंट बॉक्स में शेयर कर सकते हैं.