सिर्फ 5 दिन में ‘सुल्तान’ की कमाई जान कर दंग हो जायेंगे आप
सलमान खान का जलवा एकबार फिर से बॉलीवुड के बॉक्सऑफिस पर देखने को मिल रहा है. फिल्म ‘सुल्तान’ का बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन जारी है. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की ‘सुल्तान’ पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसने महज़ 5 दिन में 200 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.

प्रसिद्ध ट्रेड विश्लेषक तरन आदर्श ने ट्वीट में ये जानकारी दी है.
6 जुलाई को रिलीज हुई सुल्तान का लोगों पर ऐसा जादू चला है , कि लोग अपने फेवरेट स्टार की फिल्म देखने के लिए थियेटरों का लगातार रुख कर रहे हैं. ईद के मौके पर रिलीज हुई सुल्तान ने बुधवार को 36.54 करोड़, गुरुवार को 37.32 करोड़, शुक्रवार को 31.66 करोड़ और शनिवार को 37.10 करोड़ का कारोबार किया.
मशहूर फिल्म ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया है कि सुल्तान भारत की पहली ऐसी हिंदी फिल्म बन गई है, जिसने महज हालांकि अभी रविवार का पूरा आकड़ा सामने नहीं आया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है दुनिया भर में इस फिल्म ने 200 करोड़ की कमाई कर ली है.
अगर सिर्फ भारत के कलेक्शन की बात की जाए तो अभी तक पहले वीकेंड पर बजरंगी भाईजान ने सबसे ज़्यादा 103 करोड़ की कमाई की थी. जिसे सुल्तान पीछे छोड़ चुकी है.