आपको प्यार और जिन्दगी से जुड़ी ये जरुरी सीख देता है ब्रेकअप
ब्रेकअप को हैंडल करना भले ही दुनिया का सबसे मुश्किल काम हो पर अगर आप गौर करो तो ब्रेकअप आपको प्यार और जिन्दगी से जुड़ी काफी महत्वपूर्ण पाठ पढ़ा जाता है. शायद ही आप इतना किसी और चीज़ से सीख लेते हों, जितना अनचाहे में ब्रेकअप आपको सिखा जाता है.
आइये जानते हैं कि ब्रेकअप आपको क्या सीख देता है:
- आपको समझ आ जाता है कि जिंदगी में कभी भी कुछ भी हो सकता है. आप कितनी भी प्लानिंग कर लो, लाइफ अपने अनुसार ही चलेगी.

- आपको realise हो जाता है कि जिन्दगी कभी भी किसी के लिए नहीं रूकती, बस इसे जीने की वजह बदल जाती है.

- आप समझने लगते हैं कि इस दुनिया में ऐसा कोई नहीं है जिसके बिना आप जी नहीं सकते. भले ही थोड़े समय के लिए हालात मुश्किल हों पर धीरे-धीरे सब ठीक हों जाता है.

- आपको लोगों की पहचान होने लगती है और आप समझने लगते हो कि रिश्ता कितना ही गहरा क्यों ना हो कभी एक पल में वो भी अजनबी सा हो सकता है. यहां कोई भी चीज़ हमेशा के लिए नहीं होती.

- ब्रेकअप आप खुद के और करीब ले आता है और अपने आप को और ज्यादा समझने लगते हो. आप अपना साथ एन्जॉय करने लगते हो.

- ब्रेकअप आपको दिल और दिमाग से और ज्यादा मजबूत बना देता है और आप मुश्किल हालातो का सामना करने के लिए तैयार रहते हो.

- आपको समझ आने लगता है कि जिंदगी में आपका रिलेशनशिप ही सब कुछ नहीं है. लाइफ इससे आगे भी है और करने के लिए आपके पास और भी बहुत कुछ है.

इस आर्टिकल से जुड़ी अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में शेयर कर सकते हैं.