संगीतकार अनु मालिक है बीमार, अस्पताल में हुए भर्ती
बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार और सिंगिंग रियलिटी शो के जज अनु मालिक बीमार पड़ गए है. जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह खबर मुंबई की अख़बार डीएनए ने इसके बारे में अपने अख़बार में रिपोर्ट प्रकाशित की हैं.

अनु मलिक की पत्नी अंजू अनु मलिक ने अपने फेसबुक पेज पर एक तस्वीर अपलोड की है. इसमें 55 वर्षीय अनु मलिक बेड पर हैं और उनके आसपास मां और उनकी बहन खड़ी हैं.
फोटो के साथ कैप्शन में लिखा गया है- ‘मेरे पति की मज़बूती के दो स्तंभ- लव यू मम्मी एंड छोटी मम्मी.’
आपको बता दे कि अनु मालिक ने 350 से अधिक फिल्मों में संगीत दिया है. उनकी लास्ट रिलीज मूवी ‘दम लगाके हईशा’ थी, जिसमें उन्होंने संगीत दिया था, यह फिल्म यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया.
हम आशा करते है कि जल्द-जल्द अनु मालिक स्वस्थ होकर हम सब के बीच लौट आये और फिर से कुछ ऐसे संगीत बनायें जिससें उनके फैन खुश हो जायें.
इस पोस्ट से जुडी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं.