कम खर्चें में अपनी ड्रीम वेडिंग को कैसे बनाएं शानदार
अपनी या अपनों की शादी का ख्याल आते ही हम सबके दिमाग में जो बात सबसे पहले आती है वो है ‘शादी यानि ढेर सारे खर्चे’. पर याद रखिये आपकी शादी ज्यादा मायने रखती है उसमें होने वाले खर्चे नहीं. इसलिए अपनी शादी के खर्चों को लेकर बहुत ज्यादा टेंशन लेने से अच्छा है अपने खर्चों को थोड़ा बजट में लाना. ये ज्यादा मुश्किल नहीं है बस आपको कुछ जरुरी पॉइंट्स अपने दिमाग में रखने हैं.
- पहले से ही बचत करना शुरू कर दें. लड़का और लड़की हों चाहे उनके घरवाले. शादी के लिए पहले से बचत करेंगे तो शादी वाले दिन वो बोझ नहीं लगेगा.

- शादी में होने वाले खर्चों को हमेशा दिमाग में रखें. इससे आप खर्चों के अनुसार बजट बना सकते हैं.

- शादी में डिज़ाइनर कपड़ों की जगह आप उसी क्वालिटी की बेहद खुबसूरत ड्रेसेस उससे काफी कम कीमत में खरीद सकती हैं. यकीन मानिए इससे आपके लुक्स और ब्यूटी में कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

- सबसे जरुरी खर्चों को प्राथमिकता दें. जैसे वेडिंग ड्रेस, ज्वैलरी, कैटरिंग, होटल के खर्चे, सजावट, गिफ्ट्स आदि.

- जरुरी मेहमानों की लिस्ट तैयार करें. लिस्ट आप जितनी संयमित कर सकते हैं आपके बजट के लिए उतना अच्छा है.

- सजावट के खर्चों को नियंत्रित कीजिए. सजावट के लिए उसी मौसम के फूलों का प्रयोग करें. ऑफ़ सीजन फूल ज्यादा महंगे मिलते हैं.

- म्यूजिक, मेहंदी और सजावट में अगर आपके कोई दोस्त पारंगत हैं तो इन कामों के लिए आप अपने टैलेंटेड दोस्तों की मदद ले सकते हैं.

- ऑफ़-सीजन शादी को वरीयता दें. शादी के सीजन में आपको होटल से लेकर सजावट, कैटरिंग आदि सभी फुल और मनमानी कीमत पर मिलेंगे.

- डिजिटल बनिए और लोगों को इंटरनेट पर आमंत्रित कीजिए. इससे आपके कार्ड और टेलीफोन बिल के खर्चे बच जायेंगे.

- अगर रिसेप्शन शानदार रखना है तो शादी को सामान्य रख सकते हैं. क्योंकि लोगों को ज्यादा आकर्षित शादी का रिसेप्शन ही करता है.

क्या आपको ये टिप्स लाभदायक लगे? अपने विचार आप नीचे कमेंट बॉक्स में शेयर कर सकते हैं.